Zakir Hussain Died : प्रख्यात तबला वादक और भारत के सांस्कृतिक राजदूत जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया है. वे 73 वर्ष के थे और इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (IPF) नामक बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ हफ्तों से वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है.
कौन थे जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन को भारतीय संगीत के महानतम तबला वादकों में से एक माना जाता है. वे प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र थे. जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था और उन्होंने 11 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने अपने करियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ पश्चिमी संगीतकारों के साथ भी कार्य किया, जिससे भारतीय संगीत को वैश्विक पहचान मिली.
अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट
11 वर्ष की आयु में अमेरिका में अपने पहले कॉन्सर्ट के साथ ही उनकी संगीत यात्रा शुरू हुई. उन्होंने भारतीय संगीत की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया. जाकिर हुसैन ने रविशंकर, अली अकबर खान और शिवकुमार शर्मा जैसे महान भारतीय कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही पश्चिमी संगीतकारों जैसे यो-यो मा, जॉर्ज हैरिसन और बेला फ्लेक के साथ भी सहयोग किया.
पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्म विभूषण समेत 4 बार ग्रैमी अवार्ड जीते थे
उनके योगदान को मान्यता देते हुए जाकिर हुसैन को भारत सरकार द्वारा 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण जैसे उच्चतम सम्मान दिए गए. इसके अलावा, उन्होंने चार ग्रैमी पुरस्कार भी जीते, जिनमें से तीन पुरस्कार उन्हें 2023 में प्राप्त हुए थे.
https://x.com/ANI/status/1868478082849669135
https://x.com/ani_digital/status/1868490270003884132