New Delhi : दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) अब भारत के फैंस को भी अपने लाइव परफॉर्मेंस का अनुभव देने जा रहे हैं. Travis Scott Concert India 2025 का हिस्सा बनते हुए वह पहली बार दिल्ली में धमाका करने आ रहे हैं.
कहां और कब होगा कॉन्सर्ट?
ट्रैविस स्कॉट : Circus Maximus Stadium Tour – India के तहत ये मेगा इवेंट 18 अक्टूबर 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली (Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi) में आयोजित किया जाएगा.
टिकट बुकिंग कहां से करें?
फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि Travis Scott tickets Delhi की बुकिंग BookMyShow पर जल्द शुरू होने वाली है. Travis Scott concert BookMyShow ticket price की जानकारी भी जल्द ही उपलब्ध होगी. अनुमान है कि टिकट की शुरुआती कीमत ₹3000 से शुरू होकर ₹15,000 तक जा सकती है.
वर्ल्ड टूर में भारत की एंट्री
Travis Scott India कॉन्सर्ट, उनके हिट एल्बम ‘Utopia’ को प्रमोट करने वाले वर्ल्ड टूर का हिस्सा है, जिसे ‘Circus Maximus’ नाम दिया गया है. यह टूर अब तक अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट में धमाल मचा चुका है और अब Travis Scott fans in India के लिए एक ऐतिहासिक मौका बनने जा रहा है.
क्या होगा खास इस लाइव शो में?
Travis Scott अपने सुपरहिट गानों जैसे:
Sicko Mode
Goosebumps
Highest in the Room
और FE!Nके साथ स्टेडियम में आग लगाने को तैयार हैं.
क्यों है यह भारत में खास?
भारत में इंटरनेशनल कलाकारों का आना अब आम बात होती जा रही है. Ed Sheeran, Alan Walker, और अब Travis Scott Live in Delhi जैसे बड़े इवेंट्स भारत के म्यूजिक लवर्स के लिए एक गोल्डन मौका साबित हो रहे हैं.
Also Read : जामनगर से द्वारका तक धार्मिक पदयात्रा, अनंत अंबानी और भक्तों का भक्तिभाव से जुड़ाव
Also Read : महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो किये गए याद