Latehar : लातेहार में चर्चित मुंशी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में भुवनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, छोटेलाल उरांव, रामचंद्र उरांव और सनोज उरांव शामिल हैं। सभी अपराधी लातेहार के भूसुर पंचायत के रहने वाले हैं। अपराधियों के पास से तीन देशी राइफल तथा हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद किया गया। इस बात का खुलासा आज लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने किया।
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को अपराधियों ने औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में मुंशी और नाइट गार्ड के रूप में कार्य कर रहे ग्रामीण बाल गोविंद साहू की हत्या धारदार हथियार से मारकर कर दी थी। हत्या के बाद अपराधियों ने एक उग्रवादी संगठन के नाम पर पर्चा भी फेंका था। हालांकि पुलिस की छानबीन में पता चला कि घटना को इन अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसमें उग्रवादियों का कोई हाथ नहीं। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके पास से तीन देशी राइफल और टांगी भी बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।
छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार उपाध्याय, भागीरथ पासवान, मनोज कुमार रमाकांत गुप्ता, राहुल सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : ससुराल में इस हाल में मिली Pregnant बहु
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR
Also Read : दिनदहाड़े युवक को मा’री गो’ली, फोन आने पर घर से निकला था बाहर