कोलकाता: संगीत की दुनिया के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया. 55 वर्ष के संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान ने कोलकाता के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. बता दें कि पिछले महीने ही उन्हे सेरेब्रल अटैक आया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसी को लेकर कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर जीवित थे.

अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि हमने काफी कोशिश की, पर उन्हे नहीं बचाया जा सका. बता दें कि उस्ताद राशिद खान रामपुर-सहरसा घराने से तालुक रखते थे और वह उस्ताद इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे. उन्हे सरकार ने साल 2006  में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था और 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

ये भी पढ़ें: ‘कैप्टन कूल’ के साथ धोखाखड़ी मामले में आया TWIST, तमिलनाडु में भी दर्ज है मिहिर दिवाकर के खिलाफ केस

Share.
Exit mobile version