मुंबई : मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र 92 वर्ष थी. दिग्गज गायिका हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के किराना घराने से जुड़ी थीं. संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा तीनों प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों- पद्म विभूषण, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका को उस वक्त दिल का दौड़ा पड़ा, जब वे पुणे स्थित अपने आवास पर सो रही थीं. तकलीफ महसूस होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह साढ़े पांच बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, प्रभा अत्रे के परिवार के कुछ करीबी सदस्य विदेश में रहते हैं. परिवारजनों के आने के बाद गायिका का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रभा अत्रे का जन्म 13 सितंबर 1932 को पुणे में हुआ. वे बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. एक शास्त्रीय गायिका होने के अलावा, उन्होंने एक शिक्षाविद, शोधकर्ता, संगीतकार और लेखिका के रूप में भी शानदार काम किया. विज्ञान और कानून में स्नातक प्रभा अत्रे ने संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी.
इसे भी पढ़ें: हाल ए बिहार : मिड डे मील बनाने के लिए लकड़ी पड़ गई कम, तो स्कूल बेंच को बना दिया जलावन