रांची: झारखंड के बालीडीह थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के में एक युवक को उसके ही परिवार के लोगों ने दीनदहाड़े गोली मार दी. जख्मी युवक सिकंदर अंसारी की जांघ में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झोपरो बस्ती में हुई. सिकंदर अंसारी के पिता जैनुल अंसारी ने बताया कि पुस्तैनी जमीन को लेकर परिवार के भीतर लंबे समय से विवाद चल रहा था. हालांकि, इस विवाद पर कोर्ट से निर्णय भी आ चुका था. लेकिन गोली चलाने वाले आरोपी फैसला मानने को तैयार नहीं थे. आज पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें सिकंदर अपनी मां के साथ जा रहा था. इस बीच रास्ते में उसपर जानलेवा हमला किया गया.
बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान पता चला कि पंचायत के दौरान ही गांव के तालाब के पास युवक को गोली मारी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बताया है और उनकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके और ऐसे हिंसात्मक घटनाओं को रोका जा सके.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.