देवघर। देवघर जिला अंतर्गत नंदन पहाड़ स्थित फिल्टरेशन प्लांट के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है। घटना शुक्रवार की शाम की है। तीनों बच्चे साकेत विहार मोहल्ले के बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी एनडीआरएफ को मिलने के बाद एक टीम बच्चों की तलाश में जुटी है। एनडीआरएफ की टीम ने तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया है। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।