रांची। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार की बीते सोमवार देर रात कोरोना से मौत हो गयी। मृतक राजेश कुमार के परिजन ने इसकी पुष्टि की। उनका इलाज हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल में चल रहा था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रांची में काम करने के दौरान ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गये थे।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल में ही एडमिट कराया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होता देख उन्हें तत्काल हैदराबाद शिफ्ट किया गया था. लेकिन वहां भी उनकी रिकवरी नहीं हो पायी और स्थिति खराब होती चली गयी.
मार्च में संभाला था पदभार
राजेश कुमार को रांची नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाने को लेकर आदेश जारी किया गया था. 12 मार्च को आदेश जारी किये जाने से पहले वे स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में उपसचिव के पद पर थे. नगर निगम ज्वाइन करने के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों में टीम का नेतृत्व कर रहे थे