बोकारो : झारखंड के सऊदी अरब में फंसे मजदूरों के परिजनों ने झारखंड सरकार से अपने बच्चों को वापस मंगाने की गुहार लग रहे हैं. परिजनों ने गरीबी की दुहाई देते हुए कहा कि इकलौता बेटा होने के बावजूद कमाने के लिए भेजे लेकिन बीते कई महीनो से परिवार चलाने के लिए पैसा भी नहीं भेज पा रहा है. हमारे बेटा को कंपनी में काम करने की बात कह् कर ले गया था वहां ठेकेदार के अंदर डाल दिया है. उन लोगों को वहां खाना पानी भी ठीक से नहीं मिल रहा है और वेतन भी समय पर नहीं दे रहा है. इन परिजनों का कहना है की उनके बच्चे और हम लोग भूखे मर रहे हैं हमारे बच्चों को अपने वतन वापस मंगा लीजिए अब नहीं जाएगा विदेश, भूखे भी रहेंगे तो यही कुछ रोजगार कर खा लेंगे लेकिन विदेश नहीं जाने देंगे.

ज्ञात हो कि सऊदी में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों ने वीडियो वायरल कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. झारखंड के बोकारो,  हजारीबाग और गिरिडीह जिले के मजदूर विदेश में फंसे हुए हैं. मजदूरों को काम के बदले कंपनी के द्वारा पांच महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही है.इससे मजदूरों के समक्ष खाने- पीने का संकट उत्पन्न हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा को साझा करते हुए सरकार से वतन वापसी की गुहार और बकाया मजदूरी की भुगतान किए जाने की मांग की है.

लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं.ऐसे सरकार को मजदूरों का पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है. बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया जगदीश महतो,गोनियाटो रामचंद्र महतो,गोमियां प्रखंड के करी के प्रदीप महतो,सीधाबारा के मनोहर महतो सहित और भी मजदूर फंसे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: बारिश में भींगकर लोग पहुंचे शिविर में, बताई समस्याएं, आन स्पॉट हुआ समाधान

 

Share.
Exit mobile version