पाकुड़ : जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद के प्रशासक राजकमल के द्वारा सभी गार्बेज व्हीकल को जागरूकता अभियान के रूप में बैनर के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया की मुफ्त में दवा पिलाई जाएगी. कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगा. प्रशासक ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के साथ नगर परिषद के नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- भाजपा पार्टी बड़ी, सोच बड़ी, लेकिन…