रांची के पंडरा ओपी में सीबीआई के तथाकथित अधिकारी विनोद कुमार ओझा के खिलाफ रंगदारी की शिकायत की गई है। सीबीआई के इस तथाकथित अफसर के खिलाफ बालाजी स्वीट्स पंडरा के संचालक मुकेश कुमार गुप्ता ने थाने में शिकायत की है। मुकेश की शिकायत है कि 1 अक्तूबर की शाम 4.30 बजे विनोद उनकी दुकान पर आए। उन्होंने 51 हजार रुपये की मांग करते हुए मारपीट भी की। मुकेश का आरोप है कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडरा पूजा समिति के तरफ से 2500 रुपये चंदा की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने 1100 रुपये चंदा दिया था। इसके बाद 51हजार की मांग विनोद कुमार ओझा ने की।
जान से मारने की धमकी दी
पंडरा ओपी पुलिस को दिए बयान में मुकेश गुप्ता ने बताया है कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विनोद कुमार ओझा जान से मारने की धमकी दी। हथियार का भी भय उन्होंने दिखाया, इसके बाद मारपीट की। मुकेश का आरोप है कि विनोद खुद को सीबीआई का बड़ा पदाधिकारी बताते हुए धौंस दिखाते हैं। मुकेश का दावा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।

Share.
Exit mobile version