रांची। रेलवे में बिना टिकट सफ़र करने वाले लोगों के बारे में तो आपने सुना और देखा होगा। कई बार ऐसी अपराधिक घटना हमें देखने और सुनने को मिल जाती है। और पकड़े जाने पर उनपर उचित कार्रवाई भी की जाती है। पर इस बार आरपीएफ की टीम ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है जो नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ट्रेन में सालभर से सफ़र कर रहा था और हर बार रेलवे को चकमा देकर उसे ही चूना लगा रहा था।
घटना राजधानी रांची के हटिया स्टेशन की है जहां आरपीएफ की टीम ने मनोज प्रसाद नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है। यह व्यक्ति हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर नकली सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। व्यक्ति मनोज प्रसाद बिहार राज्य के आरा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक साल से रेल सुविधाओं का मुफ्त में फायदा उठा रहा है।
बता दें कि आरोपी नकली सब इंस्पेक्टर हटिया पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर हटिया पहुंचा था और आगे राउरकेला जाने की तैयारी में था और इसी क्रम में आरपीएफ की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। बता दें कि अभी अन्य बिंदुओ पर भी पूछताछ चल रहीं है। फ़र्ज़ीवाड़े की आशंका को लेकर विभिन्न रेल थाना से संपर्क साधा जा रहा है। हालांकि इस मामले पर अधिकारी अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।