Joharlive Team
लोहरदगा। जिला में असहाय वृद्ध महिला ठगी की शिकार हो गई है। जिला के सेन्हा प्रखंड के दो अलग-अलग पंचायत के मुखिया ने मिलकर बुजुर्ग महिला से साढ़े पांच लाख रुपये ठगी की है। वृद्ध महिला ने सेन्हा थाने में दोनों पंचायत के मुखिया और एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इंदिरा आवास और दुर्घटना मुआवजा की राशि की ठगी
मामला जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की रहने वाली वृद्ध महिला का है। सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक निवासी स्वर्गीय पारसनाथ भगत की पत्नी फूलमणि उरांव ने सेन्हा थाने में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें फूलमनी ने कहा है कि उनका बैंक खाता सेन्हा प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया बुटी शाखा में है। वर्ष 2019 में उन्हें इंदिरा आवास निर्माण के लिए 40 हजार रुपये बैंक खाते में मिले थे। इस पैसे को कंडरा निवासी धर्मवीर भगत, बुटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव ने उसे धोखे में रखकर अंगूठा लगवा कर पैसे को धर्मवीर भगत के खाते में ट्रांसफर करा दिया था।