धनबाद : उत्पाद विभाग धनबाद को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की गई है. नकली विदेशी शराब की बरामदगी महुदा के छोटू महतो नामक व्यक्ति के घर से हुई है. कुल बरामद शराब 198 लीटर है जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख बताया जा रहा है. विभिन्न ब्रांड के करीब 22 पेटी शराब जब्त हुई है.

संजय कुमार मेहता सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग धनबाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की टीम जब छोटू महतो नामक व्यक्ति के घर पहुंची तो घर में ताला जड़ा था. ताला तोड़कर छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि उक्त ठिकाने पर लेबलिंग करके विभिन्न ब्रांड की नकली विदेशी शराब की पैकेजिंग की जा रही थी जिसका उद्भेदन उत्पाद विभाग की टीम ने कर लिया है. बताया कि बरामद शराब को आगामी होली के त्योहार में खपाने की योजना थी. जिसे टीम ने अपनी सक्रियता से विफल करने में सफल रही. कारोबारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग लगातार नकली शराब बनाने वाले कारोबारियों पर नजर रख रही हैं,

इसे भी पढ़ें: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में मियावाकी तकनीक का परीक्षण, चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

 

Share.
Exit mobile version