Joharlive Team
लोहरदगा। नकली शराब का कारोबार करने वाले माफिया अब जंगल और ग्रामीण इलाकों को छोड़कर सरकारी भवनों को अपना अड्डा बना रहे हैं। लोहरदगा में कुछ इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि कैरो थाना क्षेत्र के तोड़ाग सरकारी लैम्पस भवन में अवैध रूप से नकली शराब तैयार की जा रही है।
इसके बाद कुडू थाना प्रभारी ने मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए अपनी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने लैम्पस भवन से लगभग 9 सौ लीटर नकली शराब बरामद किए। इसके अलावा सैकड़ों लीटर नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया।
इस मामले में संजय महली और रंजीत लकड़ा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक टेंपो भी बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच चुका है। इतने बड़े पैमाने पर नकली शराब की बरामदगी के बाद लोग भी हैरान हैं।