छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में ग्राम छपोरा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की फर्जी शाखा खोलकर ग्रामीणों से ठगी करने का मामला सामने आया है. यह घटना तब प्रकाश में आई जब ग्रामीणों ने बैंक के फर्जी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. ग्राम छपोरा के वैभवी काम्प्लेक्स में स्थापित इस फर्जी बैंक के मैनेजर के रूप में काम कर रहे व्यक्ति ने ग्रामीणों को धोखे में रखकर धनराशि एकत्र की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और घटनास्थल पर पहुंचकर पांच कर्मचारियों से पूछताछ की.
पुलिस ने बताया कि फर्जी बैंक के मैनेजर मौके से फरार हो गए हैं, और उनकी तलाश जारी है. थाना प्रभारी राजेश पटेल ने मुख्य शाखा सक्ती के बैंक अधिकारियों से भी मामले में जानकारी ली, जिससे इस ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे चाहते हैं कि ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी के शिकार न हों और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें. पुलिस की जांच जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.