रांची। झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस का आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से देश विदेश के आईएसआईएस एजेंटों के संपर्क में था. एनआईए के द्वारा फैजान अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब किए गए जिससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है.

डार्क नेट के माध्यम से जुड़ा था फैजान

एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था. लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था. एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान आया संपर्क में

एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार फैजान दो साल पहले लोहरदगा से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने गया था.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान ही फैजान अंसारी आईएसआईएस के सम्पर्क में आया था.इसकी जानकारी खुद फैजान अंसारी ने बताई है.फैजान लोहरदगा के मित्तल कॉलोनी का रहने वाला है उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं.

पिछले एक साल से यूज कर रहा था डार्क नेट

केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर रांची के एनआईए की टीम ने फैजान अंसारी को जब गिरफ्तार किया और उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए. जांच के क्रम में यह जानकारी भी हासिल हुई है कि प्रधान डार्क नेट के माध्यम से लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए थे उनके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था.

Share.
Exit mobile version