रांची: बीआईटी मेसरा की फैकल्टी क्रिकेट लीग में रॉयल चैलेंजर्स, देवघर प्रीडेटर और कंप्यूटर सुपर किंग्स ने अपने-अपने लीग मैच जीत लिए हैं. पहले मैच में चैलेंजर्स और ब्लास्टर्स के बीच खेला गया. चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर 12 ओवर में 81/8 रन बनाये. टीम की ओर से मनोज-24 रन और राणा 17 रन बनाकर आउट हुए. चैलेंजर्स के लिए एन के सिंह ने 2 विकेट लिए.

जवाब में खेलते हुए 11.1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स ने तीन विकेट खोकर 83 रन बना लिए. टीम की ओर से चंचल ने 28 रन और आकाश-25 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच चंचल को चुना गया.

मैच 2- मैकेनिकल बनाम देवघर प्रीडेटर्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम. मेकेनिकल ऑल आउट हुए और 10.2 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाए. देवघर के लिए रामकिशोर और मनोज ने दो-दो विकेट लिए, जवाब में देवघर ने 7.1 ओवर में 46 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रामकिशोर रहे. मैच 3-कंप्यूटर सुपर किंग्स बनाम रॉयल एडमिन में टॉस किंग्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. श्रीधर -35 रजनीश-26 रन. दुर्गा-27 और जितेंदर-17 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में एडमिन ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 77 रन बनाए. नंदलाल ने 32 रन बनाए. किंग्स की ओर से जितेंदर ने दो विकेट लिए, श्रीधर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Share.
Exit mobile version