रांची : स्वास्थ्य विभाग ने अब लोगों को अपने घरों के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले है. इन सेंटरों को अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है. अब डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. जिससे कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर सेंटर में मौजूद रहेंगे. इसका लाभ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलेगा. इतना ही नहीं उन्हें अब सदर और रिम्स की दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगा. बता दें कि इन सेंटरों पर महिलाओं और बच्चों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नियुक्त किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की भी शुरुआत इन सेंटरों में की जा चुकी है.

शहर में चल रहे 24 सेंटर

बता दें कि 15वें वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में रांची नगर निगम अन्तर्गत कुल 24 स्थलों पर अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का संचालन किया जा रहा है. विभागीय निदेशानुसार इन सेन्टरों के सुचारू संचालन हेतु कुल 99 पद पर बहाली की जा रही है. जिसमें से 33 डॉक्टर, 33 स्टाफ नर्स तथा 33 मल्टी पर्पस वर्कर की सेवा ली जाएगी. फिलहाल यह नियुक्ति 11 माह के लिए संविदा पर लिया जाना है.  जिसके लिए इंटरव्यू प्रक्रिया रांची नगर निगम कार्यालय में पूरी की जा जुकी है. वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से योग्य कैंडिडेट्स का चयन हेतु इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पूरी प्रक्रिया सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी आनंद शेखर झा के देख-रेख में संपन्न किया गया. अब देखना है कि कब से ये डॉक्टर सेंटरों पर ड्यूटी के लिए तैनात किए जाएंगे.

Share.
Exit mobile version