नई दिल्ली : मेटा ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स के लिए अप्रैल की शुरुआत में फेसबुक न्यूज’ फीचर को समाप्त करने की योजना बनाई है. कंपनी का विचार समाचारों और राजनीति पर कम जोर देने का है. बताते चलें कि ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में यह सुविधा पिछले साल बंद कर दी गई थी. ‘फेसबुक न्यूज’ टैब की शुरुआत 2019 में की गई थी और इसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्थानों के साथ छोटे और स्थानीय प्रकाशनों की खबरों को जारी किया जाता है.
मीडिया संस्थानों पर नहीं पड़ेगा असर
मेटा का कहना है कि यूजर्स अभी भी समाचार लेखों के लिंक देख पाएंगे, और समाचार संस्थान अन्य आम लोगों या संस्थाओं की तरह अब भी अपनी खबरें पोस्ट कर पाएंगे और वेबसाइट का प्रचार कर सकेंगे.
मेटा ने अपने मंच पर दुष्प्रचार वाले तरीकों से निपटने को लेकर पिछले कुछ सालों में हुई आलोचना के बाद खबरों और पॉलिटकल कंटेंट पर जोर नहीं देने का फैसला किया है.
मेटा के प्रवक्ता डेनी लीवर ने कहा, ‘‘यह घोषणा राजनीतिक विषयवस्तु को संभालने की दिशा में हमारे सालों के कामकाज का विस्तार है. यह इस पर आधारित है कि लोग हमसे क्या चाहते हैं.’’ मेटा ने यह भी कहा कि ‘न्यूज’ टैब उसके ‘फैक्ट चेक’ नेटवर्क और गलत सूचनाओं की समीक्षा करने के तौर-तरीकों को प्रभावित नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें: रात में सोने से पहले इन चीजों को खाना अमृत से कम नहीं, बीमारियां नहीं फटकती पास