रांची: झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दीपिका ने अपने पति रत्नेश कुमार सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा की, जिसके बाद लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि हर महिला को ऐसा पति मिले तो उसे अपने सपनों को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता.
पोस्ट में दीपिका ने फिल्म ‘तमाशा’ के गीत “अगर तुम साथ हो तो जमाना जीत लेंगे हम” के दो शब्दों के साथ लिखा, “अगर तुम साथ हो, हर परिस्थिति में मजबूती से साथ खड़े रहते हैं रत्नेश.” दीपिका का यह पोस्ट उनके पति रत्नेश के प्रति उनकी भावनाओं को दर्शाता है, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं.