धनबाद : एडीजे-8 उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही एसआईटी चश्मदीद तक पहुच गई। धनसार नई दिल्ली का रहने वाला अभय साव को सरायढेला थाना में पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ प्रतिदिन गोल्फ ग्राउंड में व्यायाम करने जाता है। घटना के दिन अपने दोस्तों के साथ रणधीर वर्मा चौक के पास थे। इस दौरान ऑटो जज को टक्कर मारकर भाग निकला। वह अपने साथियों के साथ उन्हें उठाकर सदर अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती लेने से इनकार कर दिया।
फिर उन्हें उन्हें पीएमसीएच ले गए। जहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस वक्त किसी नही मालूम था कि वे न्यायाधीश हैं। इसके बाद पीएमसीएच में चिकित्सकों ने हमलोग सभी साथी का नाम और मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद हम लोग वापस घर लौट गए। टेक्निकल सेल ने अभय का नंबर ट्रेस कर पहचान की। एडीजे 8 उत्तम अानंद की माैत काे लेकर पुलिस ने एसएनएनएमसीएच में सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है।
सैंपल जांच के लिए पुलिस ने कोर्ट में दिया आवेदन
पुलिस ने शनिवार को अदालत में आवेदन देकर आरोपियों के खून तथा पेशाब की एफएसएल जांच कराने की अनुमति मांगी है । अदालत के आदेश के बाद धनबाद पुलिस गिरफ्तार टेंपो चालक लखन वर्मा तथा राहुल वर्मा का खून एवं यूरिन का सैंपल लेकर एफएसएल रांची भेज दिया है।
वारदात का फुटेज कैसे लीक हुआ, इसकी भी जांच शुरू |टीम इस बात की जानकारी ले रही है कि पुलिस कंट्राेल रूम से सीसीटीवी फुटेज लीक कैसे हुआ? कंट्राेल रूम में 24 घंटे पुलिसकर्मियाें की तैनाती रहती है, जिनका काम फुटेज काे देखना है। जज काे काे ऑटाे काे धक्का मारा, फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ और कंट्राेल रूम काे पता तक नहीं चल पाया, इसकी भी जांच की जा रही है।