रांची: राज्य में सरकारी हॉस्पिटलों को अपग्रेड किया जा रहा है. एक के बाद एक मरीजों के लिए नई सुविधाएं शुरू की जा रही है. अब विभाग ने सदर हॉस्पिटलों के आई डिपार्टमेंट पर फोकस किया है. जहां पर फेको मशीन की खरीदारी की जाएगी. 20 सदर हॉस्पिटलों के लिए फेको मशीन की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 5 करोड़ 18 लाख 75,040 रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सांसद कोष से 25,93,752 रुपए की दर पर फेको मशीन की आपूर्ति की जानी है. 20 जिलों के सदर अस्पताल में फेको मशीन का इंस्टालेशन किया जाएगा. वहीं नई तकनीक से आंखों की सर्जरी की जा सकेगी. मरीजों को इससे परेशानी भी कम होगी और खर्च का भी लोड कम होगा.

मरीज को नहीं बांधी जाती पट्टी

फेको आंखों के सफेद मोतियाबिंद के उपचार की एक अत्याधुनिक तकनीक है. इसमें किसी प्रकार के बड़े चीरे की आवश्यकता नहीं होती. ऑपरेशन की इस विधि के दौरान आंख में महज 2.8 एमएम का एक बारीक छेद किया जाता है, जिसके माध्यम से सफेद मोतिया को आंख के अंदर ही घोल दिया जाता है और इसी के माध्यम से ही फोल्डेबल लेंस को आंख के अंदर प्रत्यारोपित कर दिया जाता है. सामान्य ऑपरेशन आंख के आसपास इंजेक्शन लगाकर उसे सुन्न करके किया जाता है, ताकि आंख स्थिर रहे. इससे मरीज को दर्द भी होता है और इंजेक्शन से कुछ नुकसान भी हो सकता है. लेकिन टॉपिकल माइक्रो फेको बिल्कुल आधुनिक तकनीक है. इसमें किसी प्रकार का इंजेक्शन नहीं लगाया जाता. केवल ऊपर से कुछ बूंद दवा डालकर ऑपरेशन शुरू कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बिना दर्द हुए इस ऑपरेशन के बाद मरीज को किसी प्रकार की पट्टी भी बांधनी नहीं पड़ती और वह ऑपरेशन के तुरंत बाद देखने लगता है. मरीज को अस्पताल से तुरंत छुट्टी भी दे दी जाती है.

इन जिलों के हॉस्पिटल में लगेगी मशीन

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर 25,93,752
धनबाद 25,93,752
बोकारो 25,93,752
गुमला 25,93,752
सरायकेला-खरसावां 25,93,752
सिमडेगा 25,93,752
प सिंहभूम 25,93,752
देवघर 25,93,752
चतरा 25,93,752
गोड्डा 25,93,752
गढ़वा 25,93,752
जामताड़ा 25,93,752
कोडरमा 25,93,752
लातेहार 25,93,752
पाकुड़ 25,93,752
साहेबगंज 25,93,752
लोहरदगा 25,93,752
रामगढ़ 25,93,752
गिरिडीह 25,93,752
खूंटी 25,93,752

Share.
Exit mobile version