जामताड़ा: जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को मुख्य बस पड़ाव में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में सवारी वाहन से जुड़े चालक, खलासी, कंडक्टर, ऑटो चालक, टोटो चालक समेत अन्य वाहन चालकों की नेत्र जांच की गई. साथ ही सभी नि:शुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए.
सड़क सुरक्षा समिति के तौसीफ जलीली ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 14 जनवरी को पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले लोगों को ‘हीट एंड रन’ से संबंधित जानकारी देकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की कोशिश की जाएगी.
शिविर में सैकड़ों की संख्या में चालक और उनके सहयोगी ने नेत्र जांच और अन्य स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर और शुगर जांच के लिए भाग लिया. इस शिविर में प्रमुख रूप से अशोक चौधरी, अलता कुमारी, दिगंबर सिंह, रोहित कुमार, बबलू कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
यह आयोजन सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
Also Read: जांबाज रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर, शिरकत करेंगे राज्यपाल