लातेहार: झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता टीपीसी का उग्रवादी प्रताप गंझू है. इसी ने झामुमो नेता दिल शेर को गोली मारी थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और लगभग 360 जिंदा गोली भी बरामद किया.मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि कोयला व्यवसायी सह झामुमो नेता दिल शेर खान हत्याकांड के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने मुख्य अभियुक्त प्रताप गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.

एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम देने का मामला सामना आया है लेकिन इसके पीछे कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जिसकी जांच अभी पुलिस के द्वारा की जा रही है. हत्याकांड में शामिल दो उग्रवादी को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की छानबीन अभी जारी है. इस हत्याकांड में जो भी लोग शामिल होंगे. सभी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

हत्या कांड के उद्भेदन और आरोपी प्रकाश की गिरफ्तारी में बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार इंस्पेक्टर शशी रंजन, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, मुकेश कुमार चौधरी, कुबेर साहू ,नितिन कुमार, रवि कुमार, प्रेम कुमार निषाद समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही. बता दें कि झामुमो नेता दिल शेर खान हत्याकांड का मामला हाई लेवल बन गया था. मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पुलिस अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से ही पुलिस के अधिकारी हत्याकांड के खुलासे के लिए लगातार प्रयासरत थे.

Share.
Exit mobile version