Ranchi : झारखंड में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत चल रहे विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा कर 20 फरवरी तक कर दी गई हैं. इसके बाद आवेदन की तारीख को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी, लेकिन अब 16,000 से अधिक रिक्त सीटों को देखते हुए आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने का निर्यण किया गया हैं.
CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में उपलब्ध सुविधाएं
झारखंड में फिलहाल 80 CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं, और भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर 4,000 से अधिक करने की योजना है. यह स्कूल पूरी तरह CBSE पैटर्न पर संचालित होते हैं. हर स्कूल में लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है. इसके साथ ही छात्रों के शारीरिक विकास के लिए प्रत्येक स्कूल में खेलकूद की पूरी सुविधा उपलब्ध है.
रांची में सबसे अधिक CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
राजधानी रांची में सबसे अधिक 5 CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित हैं. इसके अलावा, बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा में 3-3 उत्कृष्ट विद्यालय हैं. वहीं, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, और साहिबगंज में 4 उत्कृष्ट विद्यालय हैं.
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शिक्षा
इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शिक्षा दी जाती है, लेकिन खासतौर पर अंग्रेजी बोलने पर जोर दिया जाता है. यह पहल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और वे प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ सकें.
Also Read : प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो और ट्रक के बीच भिडंत, तीन की मौ’त
Also Read : देवघर में निकलेगी भव्य शिव बारात, तीन दशक बाद आया ये बदलाव
Also Read : झारखंड में बनेंगे वंदे भारत के डिब्बे और पहिये, होगा करोड़ों का निवेश