रांची : जेसीआई रांची के तत्वाधान में होने वाले ट्रेड फेयर एक्ससपो उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. एक्सपो रांची के मोरहाबादी मैदान में 12 से 16 अक्टूबर तक होगा. सोमवार को एक्सपो उत्सव ऑफिस में डीलर कम इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि‍ एक्सपो रांची का त्योहार है. वह हर वर्ष एक्सपो में आती हैं. उन्होंने एक्सपो में आम जनता के लिए सरकार की योजना का प्रचार-प्रसार भी करने की सलाह दी, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें.

सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक कर सकते हैं खरीदारी

जेसीआई रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने बताया कि 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले एक्सपो में लोग सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं. इस बार एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉलधारक अपना स्टॉल लगा रहे हैं.

एक्सपो में युवा उद्यमियों के लिए ट्रेनिंग का भी हो रहा है आयोजन: डॉ. संजय जैन

एक्सपो 2023 के मुख्य संयोजक संजय जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो के दौरान युवा उद्यमी के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग जेसीआई के आईकॉनिक ट्रेनर श्रीजा धवर एवं देश के जाने-माने लेखक शिव खेड़ा के द्वारा दिया जाएगा. सचिव तरूण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में अलग-अलग प्रतियोगिता होगी. इसमें हर वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं.

एक्सपो में होने वाले कार्यक्रम

मिसेज एक्सपो रांची 12 अक्टूबर 4:00 PM

ट्रेजर हंट 13 अक्टूबर 3:00 PM

डॉग शो 13 अक्टूबर 3:30 PM

सुपर तंबोला 13 अक्टूबर 6:00 PM

हेल्दी बेबी एंड मॉम शो 14 अक्टूबर 11:00 AM

वॉइस ऑफ एक्सपो 14 अक्टूबर 3:00 PM

फैशन शो 14 अक्टूबर 7:00 PM

पेंटिंग कंपटीशन 15 अक्टूबर 11:00 AM

फैंसी ड्रेस कंपटीशन 15 अक्टूबर 3:30 PM

डांस कंपटीशन 15 अक्टूबर 5:30 PM

एक्सपो के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी और जेसीआई रांची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 100 से अधिक डीलरों के साथ रांची के कई जाने-माने इनफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संयोजक ऋषभ जैन, अक्षत अग्रवाल एवं अमन सिंघानिया थे. इस अवसर पर एक्सपो के सह संयोजक प्रतीक जैन, सनी केडिया, राहुल टिबड़ेवाल एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश मुरारका, केदार मित्रा, संजीव तुलस्यान, बिमल जेजानी, अनिल अग्रवाल, विजय पटेल, आनंद धानुका, अनंत जैन, राकेश जैन व सदस्य सिद्धार्थ जयसवाल, सुशील केडिया, नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, पीयूष केडिया, चंद्रेश बजाज, साकेत अग्रवाल, वरुण जालान आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुःख

 

Share.
Exit mobile version