दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक पर वेल्डिंग दुकान की आड़ में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राधे रिबोरिंग नामक एक वेल्डिंग फिटिंग वर्कशॉप की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था।
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस वर्कशॉप में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि हिरासत में लिए गए तीन लोग बिहार के मुंगेर के निवासी हैं । यह भी बताया जा रहा है कि इनके पास से अवैध तौर पर बंदूक बनाने के कई मेटेरियल बरामद किए गए हैं । साथ ही साथ अर्धनिर्मित गन भी मिले हैं । वहीं एसडीपीओ ने कहा कि अभी तफ्तीश जारी है और मामले की जांच चल रही है।