पाकुड़: लखनपुर गांव में एक व्यक्ति अपने घर में बम बना रहा था, इस दौरान हाथ में ही बम फट गया. घटना के बाद जख्मी हालत में ही आरोपी मौके से फरार हो गया है. बम विस्फोट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल लखनपुर गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं. पाकुड़ में बम धमाका को लेकर इलाके में खलबली है. इस मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकु शेख नामक व्यक्ति अपने घर में देसी बम (सुतली बम) बना रहा था. इसी दौरान सुतली बांधने के दौरान बम ब्लास्ट हो गया. बम में विस्फोट होने से सुकु गंभीर रूप से घायल हो गया. सुकु के रिश्तेदार और अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया. लेकिन सूत्रों की मानें तो सुकु के परिजन पुलिस से बचाने के लिए उसे पश्चिम बंगाल ले गए हैं. जानकारी के मुताबिक किसी घटना को अंजाम देने के लिए सुकु अपने घर मे देसी बम बना रहा था.
पाकुड़ में बम धमाका हुआ है. मुफसिल थाना क्षेत्र में बम बांधने के दौरान हादसा हुआ. जिसमें व्यक्ति के हाथ में विस्फोट हुआ. बम विस्फोट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसको लेकर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि सुकु के परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. लेकिन सुकु का कुछ पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से बम के अवशेष जब्त कर मामले की जांच की जा रही है कि इसमें और कौन कौन लोग शामिल हैं.