कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी कस्बे में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में रविवार को जोरदार विस्फोट हुआ. इस घटना में अब तक करीब 8 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं दर्जनों मजदूर घायल हैं. विस्फोट के बाद पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई. धमाका इतना तेज था की कई किलोमीटर का इसकी आवाज सुनाई दी. अभी भी मलबे के अंदर 13 लोगों के फंसे होने की सूचना है. पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि न्यू रंगोली फायरवर्क्स के नाम से चलने वाली यह पटाखा फैक्टरी खलीलाबाद के शराफत अली की है. वहीं घटना में शराफत अली के पुत्र शाहिद अली की भी मौत हो गई है. मौके पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं. कई एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है. वहीं मलबे में फंसे लोगों को निकालने का भी काम जारी है.
ये भी पढ़ें: बेडरूम में घुसकर अपराधियों ने ऑटोवाले को मारी गोली, ग्रामीण आक्रोशित, जांच में जुटी पुलिस