चाईबासा। टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने गये एक अधेड़ (50) की नक्सलियों के लगाये बारूदी सुरंग की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लुईया निवासी काण्डे लागुरी पास के जंगल में पत्ता तोड़ने गया था। उस दौरान लागुरी पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के बिछाए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। तत्काल जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ लुईया जंगल गयी है और आगे की जांच कर रही है।