नई दिल्ली: अगर यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया तो तबाही चेर्नोबिल जैसी होगी. क्रिस बस्बीएटॉमिक हादसा होगा. ये चेतावनी दी है कि इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी यानी IAEA के चीफ राफेल ग्रॉसी ने. यही डर यूरोपियन कमेटी ऑन रेडिएशन रिस्क के साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. क्रिस बस्बी ने भी जताया है.
इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी यानी IAEA के डायरेक्टर जनरल राफेल ग्रॉसी ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर पावर प्लांट किसी भी मिलिट्री ऑपरेशन का टारगेट नहीं होना चाहिए. अगर यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया तो तबाही बहुत ज्यादा होगी. यह एक एटॉमिक हादसा होगा.
उधर, यूरोपियन कमेटी ऑन रेडिएशन रिस्क के साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. क्रिस बस्बी ने कहा कि अगर यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क न्यूक्लियर प्लांट पर हमला किया तो यहां हादसा चेर्नोबिल से कम नहीं होगा. ज्यादा हो सकता है. ग्रॉसी ने कहा कि प्लांट बेहद कमजोर है. इसमें सुरक्षात्मक गुंबद यानी कॉन्क्रीट की वैसी दीवार नहीं है, जो इसे मिसाइल या ड्रोन हमले से बचा सके.