रांची: अंतर्राष्ट्रीय नवोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स ने योगदा सत्संग महाविद्यालय के फाइनेंस क्लब के सहयोग से रांची प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया. आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. एन हरि बाबू इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. वक्ताओं और अतिथियों ने वित्तीय व आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. योगदा सत्संग महाविद्यालय के फाइनेंस क्लब ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया.
कार्यक्रम में रांची के योगदा सत्संग महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल गौरव, गोस्सनर महाविद्यालय के डॉ. अजय कुमार, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डॉ. अनुराग कुमार प्रसाद, मारवाड़ी महाविद्यालय के अनुभव चक्रवर्ती और योगदा सत्संग महाविद्यालय के लाइब्रेरियन सौरभ नाग को शिक्षा जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (जेएसओयू) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. त्रिवेनी नाथ साहू भी उपस्थित रहे. वहीं डॉ एन हरि बाबू, सीएमए गौरव रस्तोगी सीएफओ, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, सीएमए प्रभाष मिश्रा अध्यक्ष सीएमए रांची चैप्टर, सीएमए अजय दीप वाधवा प्रमुख आईएनसीओसी झारखंड, राज किशोर साहू सह-प्रमुख आईएनसीओसी झारखंड, सीएमए हेमंत कौशिक सह-प्रमुख आईएनसीओसी झारखंड और सीएमए संदीप कुमार संस्थापक आईएनसीओसी, सीएमए आनंद पांडे ने अपने अनुभव साझा किए.