पाकुड़: विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बुधवार को सूचना भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता व्यय प्रेक्षक श्री संजय नारगस (आईआरएस) ने की. बैठक में, व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी (फंड रिव्यू टीम) और एसएसटी (स्पेशल सर्वे टीम) के सदस्यों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि चुनाव के दौरान खर्चों की निगरानी सही तरीके से की जा सके. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार भी उपस्थित थे, जिन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात की. चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, ताकि चुनाव निष्पक्ष और स्वच्छ वातावरण में हो सके.