बोकारो : भारतीय प्रजापति हीरोज संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर कुलदीप प्रजापति तथा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष बनाये जाने पर सरिता कुमारी को अधिवक्ता संघ के लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी. इस दौरान अधिवक्ता संघ के माहासचिव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी ही खुशी की बात है की क्षेत्र के युवा आगे की ओर बढ़ रहे है और समाज के हित अच्छे सोच के साथ कार्य करेंगे.
वहीं कुलदीप प्रजापति ने बताया कि जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है उसे जिम्मेदारी के साथ निभाने का कार्य करूँगा. वहीं सरिता देवी ने कहा कि संगठन जो महिलाओं की जिम्मेवारी दी है मैं उस पर खड़ी होने का काम करुँगी और सबसे पहले महिलाओ को जागृत करने का कोशिश करूंगी.