पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने है. वहीं आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ चुनाव का एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आ गया है. इस एग्जिट पोल में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है. वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस, भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. मिजोरम में एमएनएफ, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है.
क्या है एग्जिट पोल के नतीजे
- राजस्थान – इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक
भाजपा : 80-100,
कांग्रेस : 86-106
अन्य : 9-18
- मध्य प्रदेश : इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक
भाजपा को 140 -162
कांग्रेस को 68 – 90
- तेलंगाना : पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल के मुताबिक
कांग्रेस को 49-56
बीआरएस को 48-58
भाजपा को 5-10
- मिजोरम : इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक
एमएनएफ को 14-18,
कांग्रेस को 8-10,
जेडपीएम को 12-16,
बीजेपी को 0-2
अन्य को 0 सीटें
- छत्तीसगढ़ : इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक
कांग्रेस को 40-50
बीजेपी को 36-46
अन्य को 1-5
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद अपनी जीत का दावा कर रहें हैं. हालांकि राजस्थान की सीट किसी भी पार्टी के पास जा सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी 140-162 सीटों के साथ सत्ता बरकरार रख सकती है. तेलंगाना में बीआरएस को झटका लग सकता है. कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर है. वहीं मिजोरम में एमएनएफ को 14-18 सीट मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है.