गुमला : जिले में सखी मंडलों के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसका शुभारम्भ डीएम ने फीता काटकर किया. दीपावली मेला सह मिलेट दिवस के मौके पर लगाई गई. इस प्रदर्शनी में रागी से निर्मित खाद्य पदार्थों सहित मिट्टी के खिलौने, आचार, पापड़, सरसों तेल मोमबत्ती सहित अन्य कई उत्पाद बिक्री के लिए लगाए गए है.
8 से 11 नवंबर तक चार दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में रायडीह, सीलम, बिशुनपुर, सिसई आदि इलाकों से आए सखी मंडलों की बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों का डीएम ने मुआयना किया.
इस दौरान उन्होंने महिला समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दीपावली के मौके पर मिलेट दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि लोग इस मेले का आनंद लें और खरीददारी करें.
इस मौक़े पर उप विकास आयुक्त हेमंत सती, सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना