Johar Live Desk : IPL 2025 में आज गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है. अहमदाबाद में होने जा रहे इस मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. इस मैच में सभी की निगाहें कप्तान श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर होंगी, जो अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर अब नई टीम पंजाब किंग्स के साथ नजर आएंगे. अय्यर को कोलकाता ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन पंजाब किंग्स ने नीलामी में उन्हें 26.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा. इस सीजन में वह पंजाब की कप्तानी करेंगे और टीम की उम्मीदों का भार उन पर होगा.
वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल लगातार दूसरे सीजन टीम का नेतृत्व करेंगे. गिल की टीम इस बार काफी बदल चुकी है, और अब उनकी चुनौती होगी सही प्लेइंग-11 का चयन करना. गुजरात ने इस सीजन में तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया है, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे. बटलर और गिल की जोड़ी ओपनिंग करने की संभावना है.
संभावित प्लेइंग-11 :
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा.
Also Read : अंकित गुप्ता ह’त्याकां’ड में चतरा पुलिस को मिली सफलता, 5 आरोपी गिरफ्तार
Also Read : 25 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों को दी मनचाही पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Also Read : त्योहारों में सुरक्षा में न हो कोई चूक, SSP ने जवानों को दिए कई निर्देश