जामताड़ा: रांची एक्साइज इंटेलिजेंस विभाग की कार्रवाई में जामताड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. रांची एक्साइज विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, संथाल परगना क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार और धनबाद जोन के असिस्टेंट कमिश्नर संजय मेहता के संयुक्त अगुवाई में जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपाइडीह पंचायत में कई जगहों पर छापामारी किया गया. इस दौरान पुलिस को इस अवैध कारोबार के स्थानीय सरगना मनोज मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बंद घरों से हजारों लीटर तैयार विभिन्न ब्रांड के शराब जब्त किए हैं. इसके अलावा हजारों लीटर कच्चा स्प्रीट भी पुलिस को ड्राम में मिला है जिसे जप्त कर लिया गया है.
जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ने बताया कि जामताड़ा में अवैध शराब निर्माण करने के बाबत सूचना मिल रही थी. हमने टीम बनाकर इसकी जांच की तो सभी सूचनाओं को सही पाया. पता चला कि यहां बनने वाला नकली शराब बिहार के विभिन्न प्रांतो में खपाया जाता है. इसके बाद टीम बनाकर छापामारी किया गया जहां से हमें भारी मात्रा में शराब, शराब बनाने के यंत्र और कच्चा निर्माण सामग्री प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार में कुछ बड़े नेटवर्क के शामिल होने की भी सूचना मिल रही है. अभी हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी लदे तीन पिकअप वैन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार