बोकारो: सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जरीडीह थाना अंतर्गत खुटरी पंचायत में अवैध विदेशी शराब का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन और छापेमारी के लिए निरीक्षक उत्पाद सदर एवं निरीक्षक उत्पाद बेरमो के पर्यवेक्षण में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया. छापेमारी दल ने बुधवार 10 जनवरी को खुटरी पंचायत अंतर्गत छपरगुटू ग्राम मे तीन कमरे वाले खपरैल घर की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में Imperial Blue Whisky (375ml) का 63 पेटी (567 litre) बरामद हुआ. इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड के ढक्कन लगभग 10000 पीस , खाली बोतल 2000 पीस और लेबल आदि बरामद हुआ.
घटनास्थल से अवैध शराब तस्कर छापेमारी दल के पहुंचने के पहले ही फरार हो गए. इस दौरान तस्करी में शामिल अभियुक्त पवन नायक, राजेश नायक, हरी महतो ,संतोष मरांडी , सागर एवम् अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में संजीत देव निरीक्षक उत्पाद सदर, विजय कुमार पाल निरीक्षक उत्पाद बेरमो,दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद, कृष्णा कुमार प्रजापति एवं प्रतिनियुक्त गृह रक्षक शामिल थे.