धनबाद : दुर्गा पूजा को देखते हुए नकली और अवैध शराब के खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम केंदूवा पुल के समीप विजय और गुप्ता होटल में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 15 लीटर अवैध शराब जप्त किए. छापेमारी के दौरान विजय होटल के संचालक की उत्पाद विभाग की टीम के साथ बहसबाजी शुरू हुईं जो मारपीट में तब्दील हो गई. उत्पाद विभाग की टीम पर बैट से भी हमला किया गया काफी मशक्कत के बाद विजय होटल के संचालक विमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया जबकि विजय यादव फरार हो गया.
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांति समिति के बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर अवैध एवं नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में केंदुआ पुल के समीप दो होटल में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध शराब जब्त किए गए. विजय होटल के संचालक और उनके भाई द्वारा टीम पर हमला किया गया था. इसके बाद विमलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि विजय यादव फरार है कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जवानों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, जंगल से 9 सिलिंडर बम बरामद