रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग के लिए मतदान की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध के अभियान चलाया गया. सघन छापेमारी अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निदेश पर चलाया गया. शनिवार को सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड के आदेशानुसार उत्पाद बल, एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई. जिसमें गोला थाना अंतर्गत कामता गांव में भैरवी नदी के किनारे संचालित अवैध शराब भट्ठियों से 50 लीटर अवैध चुलाई शराब और 1000 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. छापामारी अभियान में कामता गांव के निवासी संतोष साव, कृष्ण जीवन साव, उमेश साव, काली साव,मनसु साव आदि के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है. छापेमारी में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक अमित मड़की, सशस्त्र गृहरक्षक के जवान विनय सिंह, कमलेश कुमार शामिल थे.

Share.
Exit mobile version