बोकारो : उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा   लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में नदी किनारे ड्रम को जमीन में गाड़े कर छुपाये गये जावा महुआ को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया. साथ ही 10 जलती भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 535 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त किया. वहीं जावा महुआ 24 हजार किलोग्राम  जब्त किया गया.

मामले में टुपलाल साव, राजेश नायक,राहुल नायक, विजेंद्र नायक, चेतलाल नायक,अरुण नायक,सुरेश नायक,सूरज नायक, बालगोविंद साव,पवन नायक एवं अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत् मुकदमा दर्ज किया गया. छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक तेनुघाट सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: झारखंड से कांग्रेस-झामुमो की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : संजय सेठ

Share.
Exit mobile version