बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी है. इसी क्रम में लोकसभा चुनाव और रामनवमी पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापामारी में शराब सहित उससे जुड़े काफी सामान बरामद हुए. सहायक आयुक्त उत्पाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में एक छापामारी दल का गठन किया गया. उत्पाद की टीम व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालीडीह ओ.पी अन्तर्गत मोहनपुर ग्राम में प्रदीप मंडल के घर पर छापामारी की गई. विधिवत तलाशी के क्रम में घर के बाहर लगे महिंद्रा बोलेरो जिसका पंजीयन संख्या JH10AJ3568 से और घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब, ख़ाली बोतल, लेबल व ढक्कन बरामद हुआ है. वाहन के सामने CISF का बोर्ड लगाकर रात्रि में अवैध शराब की तस्करी की जाती है. अभियुक्त प्रदीप मण्डल, संदीप मण्डल एवम् अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है.
ये सामान हुए जब्त
छापामारी के दौरान जब्त किए गए सामग्री में विदेशी शराब-449.28 लीटर, ख़ाली बोतल-2200 पीस, ढक्कन-12000 पीस, लेबल -3500 पीस, महिंद्रा बोलेरो पंजीयन संख्याJH10AJ3568 है.
छापेमारी दल शामिल संजीत देव निरीक्षक उत्पाद सदर, कृष्णा प्रजापत्ति अवर निरीक्षक, उत्पाद सदर, दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट, प्रतिनियुक्त गृहरक्षक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: सपा नेता अखिलेश यादव को लेकर क्या बोल गये प्रशांत किशोर…‘जब से नेता जी नेता नहीं बनते तबतक…’
इसे भी पढ़ें: बेंगाबाद और गांडेय में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का विरोध, विकास नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे