रांची : आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. इसके बिना तो संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. वहीं दुनिया बेरंग हो जाती है. इसके बावजूद लोग अपनी आंखों का ख्याल नहीं रख रहे है. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल और कम रोशनी में पढ़ाई लोगों के आंखों की सेहत बिगाड़ रही है. इसका खुलासा राजधानी व आसपास के इलाकों में लगने वाले आई चेकअप कैंप में हुआ. जहां बच्चे काफी संख्या में आंखों की समस्या लेकर पहुंच रहे है. इसके अलावा बड़े और बुजुर्ग भी इसकी चपेट में है. जिससे साफ है कि लोग किस कदर लापरवाह बने हुए है.
14 ब्लॉक में चल रहे विजन सेंटर
रांची व आसपास में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 ब्लॉक में विजन सेंटर का संचालन हो रहा है. वहां पर आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर व आपथैल्मिक असिस्टेंट कैंप लगाकर सभी की जांच कर रहे है. बच्चों में स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल और कम रोशनी में पढ़ाई के कारण समस्या हो रही है. आंखों की जांच करने के बाद उन्हें विभाग की ओर से चश्मा मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं जिन लोगों को आंखों में समस्या है उन्हें रांची के सेंटर में बुलाकर उनका इलाज किया जा रहा है. जिन्हें आपरेशन की जरूरत है उनकी आंखों की सर्जरी की जा रही है ताकि वे बिना किसी परेशानी के इस रंगीन दुनिया को देख सके.
ये मिले लक्षण
- आंख लाल होना
- आंख से पानी आना
- आंख में दर्द होना
- आंख में चोट
- कॉर्निया जनित रोग
- मोतियाबिंद
- ग्लूकोमा
क्या करें बचाव के लिए
- यूवी प्रोटेक्टशन वाले चश्मे का इस्तेमाल
- आंखों में डॉक्टर की सलाह पर ड्रॉप डाले
- बेवजह मोबाइल को लेकर देखते न रहे
- कम लाइट में पढ़ाई न करें
- आंखों को मोबाइल और कंप्यूटर के रे से बचाए
कैंप में की जाती है स्क्रीनिंग
डिस्ट्रिक्ट ब्लाइंडनेस कंट्रोल सोसायटी रांची के आप्थैल्मिक को-आर्डिनेटर अभिमन्यु लोकेश ने बताया कि इस तरह के कैंप से हम लोगों तक पहुंचने का प्रयास करते है. समस्या का पता अगर पहले चल जाए तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है. इसलिए कैंप में स्क्रीनिंग करते है. हमारे लेवल पर चेक होने के बाद डॉक्टरों से कंसल्ट किया जाता है. इसके अलावा स्कूलों में टीचरों को भी बताया गया है कि बच्चों को नार्मल देखने में कोई दिक्कत हो तो उन्हें तुरंग विजन सेंटर में लेकर आए. जिससे कि समय पर उनका इलाज किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: एसडीओ और एसडीपीओ ने किया तेनुघाट जेल का औचक निरीक्षण
इसे भी पढ़ें: नामकुम के लोवाडीह में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, कुख्यात शराब माफिया नरेश सिंघानिया सहित तीन गिरफ्तार