रांची : रांची के क्रॉस कोर्ट के खिलाड़ियों ने 47वें महाराष्ट्र स्क्वैश ओपन में शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में इंडिया के कुल 518 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जहां गर्ल्स अंडर 15 में आध्या बुधिया ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र की आरिका मिश्रा को हराया. आध्या बुधिया ने इस वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं झारखंड की ब्रिया शर्मा ने तीसरे और चौथे स्थान के मैच में महाराष्ट्र की सृष्टि पवार को 11-9, 12-10, 11-8 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. बॉयज अंडर 13 वर्ग में अद्वित तनेजा ने तीसरे और चौथे स्थान के मैच में हरियाणा के रॉन अंद्राबी को 12-10, 6-11, 11-9 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. गर्ल्स अंडर 9 में अविषा अग्रवाल ने फाइनल मैच में राजस्थान की इनाया को 11-9, 11-2, 8-11, 11-5 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्रॉस कोर्ट के कोच पुनीत पारीक, नितेश पाल, उदय चंद्राय, विजय उरांव और फाउंडर श्वेता बुधिया ने सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और जीत की बधाई दी. उनकी इस सफलता से पूरे क्लब में खुशी का माहौल है. सभी कोच और प्रशिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.