बोकारो : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार के सुदूरवर्ती इलाके में बसे लीला जानकी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम बहुत ही शानदार रहा. कुल 57 स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा. उसी क्रम में साइंस में 50 स्टूडेंट्स में स्मृति मिश्रा ने 92%, अर्पिता राज 88% और अभिजीत शर्मा 87.6%, ने लाकर स्कूल का नाम रोशन किया. वहीं स्मृति मिश्रा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के निदेशक नीरज सिन्हा सहित सभी शिक्षकों को दिया. साथ ही कहा कि मेहनत करने वाले को सफलता मिलती है. कामर्स में कुल छह स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें अरमान कुमार 88.4%, अंजलि कुमारी 80.6% और सुमन कुमारी 79% अंक लाकर स्कूल और अपने परिवार का मान -सम्मान बढ़ाया. जबकि आर्ट्स में केवल एक ही स्टूडेंट थी. श्रेया साक्षी ने 76.8% अंक प्राप्त किया. निदेशक ने अपने सभी सफल स्टूडेंट्स व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. प्राचार्य अमर प्रसाद ने कहा कि यह शिक्षकों और स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम का परिणाम है.