Bihar News : बिहार के बक्सर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान चार लड़कियों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल भी हो गई है. मृतक लड़कियों की पहचान 11 साल की नयनतारा कुमारी, 8 साल की शालिनी, 6 साल की शिवानी और 10 साल की संजू कुमारी के रूप में हुई है, जबकि 10 साल की करिश्मा बुरी तरह से घायल हो गई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, ये सभी बच्चे गरीब परिवार से थे और स्कूल के पास मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, ताकि घर के कामकाज में मदद कर सकें. तभी अचानक मिट्टी धंसने से यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
क्या कहती है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन की ओर से इस हादसे की गहरी जांच की जा रही है.
Also Read: झारखंड आंदोलनकारी का श’व रेलवे ट्रैक पर मिला, इलाके में सनसनी