Ranchi: रिम्स के मोर्चरी वार्ड में पड़े 34 अज्ञात शवों का मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. जुमार नदी के तट पर पूरे विधि-विधान के साथ सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया के नेतृत्व में अज्ञात शवों को पैक करके नदी तट पर लाया गया, जहां उन्होंने सभी शवों को मुखाग्नि दी.
अब तक 1917 अंतिम संस्कार
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि अब तक मुक्ति संस्था द्वारा कुल 1917 अज्ञात शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इसके साथ ही संस्था की इस पहल को लेकर सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया.
सामाजिक उत्तरदायित्व निभाया
यह कार्यक्रम मानवीय भावनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अंतिम संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. मुक्ति संस्था की यह पहल समाज में अज्ञात शवों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मुख्य रूप से प्रवीण लोहिया, रवि अग्रवाल, सीताराम कौशिक, कमल चौधरी, उज्ज्वल जैन, आशीष भाटिया, रतन अग्रवाल, संदीप कुमार, सुनील अग्रवाल, बलबीर जैन, मोती सिंह, नीरज खेतान, अमित किशोर, संजय सिंह, विनोद जैन बेगवानी, हरीश नागपाल, आर के गांधी, विजय धानुका, विष्णु गोयल, आदित्य शर्मा मौजूद रहे.
Also Read: चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला
Also Read: खलिहान में मिली सिर कटी ला’श, इलाके में हड़कंप
Also Read: नया साल मनाने दोस्तों संग घर से निकला था युवक, इस हालत में मिली बॉडी
Also Read: सुशील मोदी की जयंती पर उठी भारत रत्न देने की मांग
Also Read: पिकनिक मना कर लौट रहे परिवार के साथ हो गया बड़ा कांड
Also Read: पिकनिक मना कर लौट रहे परिवार के साथ हो गया बड़ा कांड
Also Read: महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाला निकला 11वीं का छात्र