रांची : संयुक्त स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के द्वितीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरण नहीं दिए जाने को लेकर सफल अभ्यर्थियों में आक्रोश है. मंगलवार को दर्जनों सफल अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने सचिवालय पहुंच गए. अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा के बाद सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. इसके बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से सभी सफल अभ्यर्थी दुविधा में हैं कि आगे क्या करें. उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देकर प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि हम सभी अभ्यर्थी पठन-पाठन में अपना समुचित योगदान दे सकें और छात्रों को उचित शिक्षा प्रदान करें.

बार-बार तारीख से बढ़ी परेशानी

बताया गया कि पहले 15 अगस्त 2023 को नियुक्ति पत्र वितरण की बात कही गई थी. पलामू के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद स्कूलों का आवंटन भी किया जा चुका है. इसके बावजूद नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर तारीख पर तारीख दी जा रही है. इससे पहले हमें 15 अगस्त को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी. बाद में बताया गया कि अब अगली तारीख निर्धारित की जाएगी. इसके बाद 27 सितंबर को दुमका में नियुक्ति पत्र दिया जाना था. इसे भी स्थगित कर दिया गया.

Share.
Exit mobile version